Advertisement

Rishabh Pant: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेलेंगे पंत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों से पता चला है कि एक्सीडेंट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं। 4 टेस्ट मैच से बाहर ऋषभ दरअसल पंत की भीषण […]

Advertisement
Rishabh Pant: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेलेंगे पंत
  • January 1, 2023 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों से पता चला है कि एक्सीडेंट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं।

4 टेस्ट मैच से बाहर ऋषभ

दरअसल पंत की भीषण कार दुर्घटना के बाद उनकी लिगामेंट टीयर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की माने तो वो आगामी होने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पंत के नहीं खेलने पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

बता दें कि ऋषभ पंत की जगह युवा खिलाड़ी ईशान किशन को टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच दोहरा शतक जमाया था।

पंत ने दिखाया गजब का जज्बा

अक्सर ऋषभ पंत क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी के दौरान हार नहीं मानते हैं। उन्होंने हार नहीं मानने का जज्बा आज मैदान के बाहर भी दिखाया है। जब आज सुबह उनके उपर ये संकट आया तो वो खुद इस संकट से बाहर निकले, अगर वो समय रहते गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर नहीं निकलते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

एक्सीडेंट के बाद जली कार

बता दें कि शुक्रवार यानी कल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से घर जा रहे थे। तभी नींद आने की वजह से उनकी कार डिवाईडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान ऋषभ पंत ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। इनके निकलने के बाद पूरी कार धू-धू कर जल गई। इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ को गंभीर चोटें आई है और इनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement