नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रलिया में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानि वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की बढ़ी मुश्किल ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे […]
नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रलिया में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानि वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मध्यक्रम का एक बल्लेबाज चोटिल हो गया है। ऐसे में टीम एक बार फिर मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। पाकिस्तान को टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना है।
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबलों की बाईलेट्रल सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करना था, इस सीरीज का फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानि आज खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली चोटिल हो गए, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मध्यक्रम की पोजिशन पहले से ही चिंता का विषय बनी हुई थी। ऐसे में इस नंबर पर उतरकर बल्लेबाजी करने वाले एक और खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम की परेशानी को काफी बढ़ा दी है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकबला भारत के साथ खेलना है। ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
MS Dhoni: विजडन ने बनाई भारत की सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेइंग-11, धोनी को नहीं मिली जगह
Womens IPL: महिला आईपीएल का भारत में होगा आयोजन, बीसीसीआई ने पांच टीमों को किया शामिल