भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, अमित रोहिदास के सेमीफाइनल खेलने पर लगा बैन

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम को बड़े मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब वो जर्मनी के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इंटरनेशनल फेडरेशन ने बयान जारी कर […]

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, अमित रोहिदास के सेमीफाइनल खेलने पर लगा बैन

Pooja Thakur

  • August 5, 2024 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम को बड़े मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब वो जर्मनी के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इंटरनेशनल फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। हालांकि हॉकी इंडिया ने फेडरेशन के इस फैसले के खिलाफ अपील की है।

भारतीय टीम को झटका

बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के 17वें मिनट में रफ टेकल के लिए अमित को रेड कार्ड दे दिया गया था। अमित यह मुकाबला सिर्फ 12 मिनट ही खेल पाए थे। फर्स्ट रसर के तौर पर उन्होंने भारत के लिए दो पेनल्टी कॉर्नर का बचाव भी किया था। वो भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके न होने से जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है।

भारत से हारा ग्रेट ब्रिटेन

भारतीय टीम 43 मिनट्स तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेली। इसके बावजूद टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। दोनों टीम तय समय में 1-1 गोल से बराबरी पर रही। मैच का नतीजा शूटआउट से तय हुआ। शूटआउट में भारत ने ब्रिटेन को हरा दिया। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने दो गोल बचाये, जिसके बदौलत टीम ने 4-2 से मैच अपने नाम किया।

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत जीत पाएगा मेडल? जानिए आज का शेड्यूल

Advertisement