नई दिल्ली: भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी को बड़ा झटका लगा, उनका अगला मैच रद्द हो गया। भारत के बैडमिंटन पुरुष युगल के पहले मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस की कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी के खिलाफ 2-0, 21-17, 21-14 से शानदार जीत दर्ज की थी. पहली जीत के बाद भारतीय जोड़ी से बैडमिंटन में मेडल की उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन अब इस जोड़ी का दूसरा मैच रद्द हो गया.
27 जुलाई को पहला मैच जीतने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अगला मैच आज यानी 29 जुलाई सोमवार को मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जर्मन जोड़ी के खिलाफ खेलना था. दोनों के बीच यह मैच दोपहर 12 बजे से होना था, जो रद्द कर दिया गया. जर्मनी के मार्क लैम्सफूस घुटने की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक से हट गए हैं. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने मार्क लैम्सफूस के नाम वापस लेने की जानकारी दी. लैम्सफूस की चोट के कारण जर्मन जोड़ी के अगले दो मैच भी रद्द कर दिये गये. बता दें कि बैडमिंटन मेन्स डबल्स के ग्रुप C में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मौजूद है.
पदक की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए सात्विकसाईराज और चिराग को पिछले मैच में मिली हार की भरपाई करते हुए जीत दर्ज करनी होगी. सात्विकसाईराज और चिराग की भारतीय जोड़ी अपना अगला और आखिरी मैच मंगलवार, 30 जुलाई को इंडोनेशियाई जोड़ी अल्फियान फज्र और अर्दियांतो मुहम्मद रियान के खिलाफ खेलेगी।
Also read…
भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की जीत हुई ‘अमान्य’ , उनके साथ कई एथलीटों के मनोबल को पहुंचा ठेस
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…