Team India: भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारत ने टी20 श्रृंखला को 2-1 से जीता जबकि वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टेस्ट […]

Advertisement
Team India: भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

SAURABH CHATURVEDI

  • December 25, 2022 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारत ने टी20 श्रृंखला को 2-1 से जीता जबकि वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टेस्ट सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस दौरे पर चोट के कारण एक खिलाड़ी आगे होने वाले श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गया है।

रोहित शर्मा हुए थे चोटिल

इस दौरे पर भारतीय टीम के एक बुरी खबर रोहित शर्मा का चोटिल होना था। दरअसल वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। चोटिल होने की वजह से उनको इस दौरे से बाहर होना पड़ा। अब एक बुरी खबर सामने आ रही है।

आगे टी20 से हुए बाहर

बता दें कि वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान रोहित शर्मा के बांए हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। चोट के चलते वो इस दौरे से बाहर हो गए थे, लेकिन अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है कि वो आगे श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। दरअसल वो अभी तक इस चोट से उभर नहीं पाए हैं।

2-0 से सीरीज जीता भारत

केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। वहीं 22 दिसंबर से शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई और सिर्फ 87 रनों की लीड बनाई। इसके बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी बल्लेबाजी पारी में कुल 231 रन बनाए और भारत को कुल जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने ये टारगेट 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

IPL 2023 Auction: पहली बार आईपीएल में बिका आयरलैंड का ये खिलाड़ी, गुजरात ने किया मालामाल

Advertisement