नई दिल्ली : हॉकि विश्व कप में भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. वेल्स के खिलाफ होने वाले मैच में मिडफील्डर हार्दिक सिंह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक सिंह को हैमस्ट्रिंग में चोट है जिसके चलते टीम के आखिरी पूल मैच से बाहर हो गए है. इसके अलावा बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है. हार्दिक सिंह का रविवार के एमआरआई किया गया था.
हार्दिक सिंह ने स्पेन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 4 खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल भी किया था. भारत ने पूरे मैच में स्पेन पर दबदबा बनाए रखा था और ये मैच 2-0 से जीता था.
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के समय चौथे क्वार्टर में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. अगर हार्दिक सिंह की चोट गंभीर हुई तो वे पूरे विश्व कप से बाहर हो सकते है. अगर ऐसा हुआ तो राजकुमार पाल सिंह उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल होंगे. मिडफिल्डर राजकुमार और डिफेंडर जुगराज वर्ल्ड कप के लिए रिर्जव खिलाड़ी थे. आप को बता दें कि एफाईएच टूर्नामेंट के नियमों में कहा गया है 18 खिलाड़यों में से किसी घायल खिलाड़ी को रिर्जव से बदला जाता है तो घायल खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वापस नहीं हो सकता है भले ही वह खिलाड़ी ठीक हो जाए.
पूल डी का आखिरी दो मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा. भारत का मुकाबला वेल्स से होगा वहीं इंग्लैंड का मुकाबला स्पेन का साथ होगा. दोनों मुकाबलों के नतीजों के बाद ही तय होगा कि सीधे क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम प्रवेश करेगी. भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अब तक अपने दो मैचों में एक-एक मैच जीता है और एक ड्रा हासिल किया है. लेकिन बेहतर गोल के आधार पर पूल में इंग्लैंड शीर्श पर बना हुआ है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…