नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। इस बाइलेट्रल सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से जीत लिया है। वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल लंबे समय से चोटिल चल रहे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की टीम में वापसी नहीं हो पाएगी।
बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई महीनों से चोटिल चल रहे हैं। इन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें जसप्रीत बुमराह को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले किसी भी पेशेवर क्रिकेट में नहीं उतारा जाएगा।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होने भारत के लिए अब तक कुल 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। जसप्रीत के नाम टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी-20 में 70 विकेट रिकॉर्ड दर्ज है। इनको 2022 जुलाई में इंग्लैंड दौरे के वक्त ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वो लगातार टीम से बाहर थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। श्रृंखला के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 269 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…