नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम के लिए एक बहुत खबर सामने आ रही है। दरअसल एक स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल इसी साल 2023 में वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
बता दें कि बुमराह पहले ही शुरूआती दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि वो आखिरी दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, पूरी कंगारू टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…