Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारत को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारत को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम के लिए एक बहुत खबर सामने आ रही है। दरअसल एक स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गया है। जसप्रीत बुमराह टेस्ट […]

Advertisement
Jasprit Bumrah
  • February 10, 2023 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम के लिए एक बहुत खबर सामने आ रही है। दरअसल एक स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गया है।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल इसी साल 2023 में वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।

आखिरी दो मैच में नहीं खेलेंगे बुमराह

बता दें कि बुमराह पहले ही शुरूआती दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि वो आखिरी दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

177 रनों पर ऑलआउट हुई कंगारू टीम

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, पूरी कंगारू टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

 

Advertisement