Advertisement

Team India: WTC फाइनल हारने पर भारत को तगड़ा झटका, ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार का असर भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है. कई दिग्गज खिलाड़ियों की रैंकिंग नीचे हुई है. ICC रैंकिंग में फिसले कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी बता दें कि आईसीसी ने […]

Advertisement
Team India:  WTC फाइनल हारने पर भारत को तगड़ा झटका, ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग
  • June 14, 2023 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार का असर भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है. कई दिग्गज खिलाड़ियों की रैंकिंग नीचे हुई है.

ICC रैंकिंग में फिसले कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी

बता दें कि आईसीसी ने बुधवार यानी आज ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 37वें जबकि शार्दुल ठाकुर 94वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं फाइनल नहीं खेलने की वजह से रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं.

भारत का सिर्फ 1 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल

नई आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. नई आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज टॉप तीन में जगह बनाए हुए हैं. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज है.

रोहित-विराट के पोजिशन में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि कार एक्सीडेंट की वजह से टेस्ट के फाइनल से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोहित 12वें और विराट 13वें स्थान पर काबिज हैं. वहीं अगर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 9वें स्थान पर काबिज हैं. अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2022 में खेला था और बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement