नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस वर्ल्ड कप से पहले भारत के एक स्टार खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तय है।
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। इस साल भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जीती थी। इस बार वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को करनी है। ऐसे में माना जा रहा है इस बार टीम इंडिया के पास आईसीसी की इस बड़ी ट्रॉफी को अपने नाम करने का मौका होगी। लेकिन भारत के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
दरअसल भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मैने बात की और उनको ठीक होने में 7-8 महीनें लगेंगे। ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल उनकी गाड़ी 30 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास रेलिंग से टकरा गई थी। इस भयानक एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी। पहले पंत देहरादून में भर्ती थे फिर उनको एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…