नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस वर्ल्ड कप से पहले भारत के एक स्टार खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तय है। भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका टीम इंडिया ने अपनी […]
नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस वर्ल्ड कप से पहले भारत के एक स्टार खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तय है।
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। इस साल भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जीती थी। इस बार वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को करनी है। ऐसे में माना जा रहा है इस बार टीम इंडिया के पास आईसीसी की इस बड़ी ट्रॉफी को अपने नाम करने का मौका होगी। लेकिन भारत के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
दरअसल भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मैने बात की और उनको ठीक होने में 7-8 महीनें लगेंगे। ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल उनकी गाड़ी 30 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास रेलिंग से टकरा गई थी। इस भयानक एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी। पहले पंत देहरादून में भर्ती थे फिर उनको एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया।