Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहम मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका लगा है. डीसी के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनपर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

किस वजह से हुए सस्पेंड?

बता दें कि ऋषभ पंत के एक मैच के लिए सस्पेंड होने की वजह धीमी ओवर गति है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए आईपीएल ने ऋषभ पंत के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

तीसरी बार लगा जुर्माना

गौरतलब है कि इस सीजन में यह तीसरी बार था, जब ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति को लेकर जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले दोनों बार उन पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का जुर्माना लगा था. लेकिन इस बार पंत को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है.

IPL ने जारी की प्रेस रिलीज

आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत को सस्पेंड करने के फैसले की जानकारी दी है. आईपीएल की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: जीत के बाद गुजरात की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, जानें अंक तालिका में अब कौन सी टीम कहां

PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका, आयरलैंड ने पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा

Tags

Delhi CapitalsDelhi Capitals vs Rajasthan RoyalsinkhabarIPL 2024IPL suspended Rishabh PantRajasthan Royalsrishabh pantRishabh Pant suspendedRishabh Pant suspended for one match
विज्ञापन