Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Big Bash League Final: बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले पर उठे मैच फिक्सिंग के सवाल!

Big Bash League Final: बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले पर उठे मैच फिक्सिंग के सवाल!

Big Bash League Final: बिग बैश लीग के फाइनल मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराकर खिताब जीत लिया. हालांकि इस मैच के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि फाइनल मैच फिक्स था. मेलबर्न स्टार्स के अंतिम 7 विकेट महज 29 गेदों पर 19 रन जोड़कर आउट हो गए. सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने मेलबर्न स्टार्स के नाटकीय पतन पर भड़ास निकाली है.

Advertisement
Big Bash League Final Melbourne Renegades vs
  • February 17, 2019 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न. बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार को 13 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता. एक समय ऐसा लग रहा था कि मेलबर्न स्टार्स बिग बैश लीग का फाइनल आसानी से जीत जाएगा. लेकिन इस दौरान मेलबर्न स्टार्स के 7 विकेट 19 रनों पर गिर गए और फाइनल मैच हाथ से निकल गया. क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि दोनों टीमों के बीच खेला गया बिग बैश लीग का फाइनल फिक्स था.

इस फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीताकर पहले फील्डिंग की. मेलबर्न रेनेगेड्स ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 145 रन बनाए. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से टॉम कूपर और डैनियल क्रिश्चियन ने शानदार बैटिंग की. टॉम कूपर ने 43 और डैनियल क्रिश्चियन ने 38 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा मेलबर्न रेनेगेड्स का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. मेलबर्न स्टार्स की ओर से जैकसन बर्ड और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए.

https://twitter.com/ravitakawale18/status/1097028804764229632

फाइनल मैच जीतने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने धुआंधार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इस प्रदर्शन से ऐसा लगा मेलबर्न स्टार्स आराम से मैच जीत जाएगा. लेकिन इसके बाद मेलबर्न स्टार्स के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो जिसने थमने का नाम नहीं लिया. मेलबर्न स्टार्स के अंतिम 7 विकेट महज 19 रनों पर गिर गए. मेलबर्न स्टार्स को 7 ओवर में मैच जीतने के लिए 53 रनों की दरकार थी. लेकिन मेलबर्न स्टार्स के 7 विकेट 29 गेदों पर गिर गए. इस तरह नाटकीय ढंग से विकेट्स का पतझड़ देख क्रिकेट फैन्स का कहना है कि दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच फिक्स था.

Big Bash League 2019 Final: मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरॉन फिंच ने आउट होने के बाद पवेलियन में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Big Bash League 2019 Final: मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से मात देकर जीता बिग बैश लीग का खिताब

Tags

Advertisement