मेलबर्न. बिग बैश लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 3 विकेट से हराकर दिया है बिग बैश लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मेलबर्न रेनेगेड्स ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को करारी मात दी. डैनियल क्रिश्चियन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मेलबर्न रेनेगेड्स पहली बार बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा है. रविवार को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
दूसरे सेमीफाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और डैनियल ह्यूजेस ने जोरदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. फिलिप जोश फिलिप 31 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डैनियल ह्यूजेस ने जेम्स विंस के साथ पारी को आगे बढ़ाया. ह्यूजेस ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली वहीं जेम्स विंस 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान मोइस हेनरिक्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने 3 विकेट पर 180 रनों का स्कोर बनाया. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर कैमरॉन ब्यायस ने 2 विकेट लिए जबकि 1 विकेट हैरी गरनी को मिला.
जीत के लिए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 4 रनों पर गिर गया. मार्क्स हैरिस 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सैम हार्पर बल्लेबाजी करने आए. सैम हार्पर ने आती ही ताबड़तोड़ बैटिंग की. लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बड़ा सके और 17 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद एक बार ऐसा लगा की सिडनी सिक्सर्स इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन डैनियल क्रिश्चियन की तेज-तर्रार पारी ने सिडनी सिक्सर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डैनियल क्रिश्चियन ने 14 गेदों पर 31 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं कप्तान एरॉन फिंच 44 रन बनाकर आउट हुए. सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव ओ कीफे और बेन ड्रेस ने 2-2 विकेट लिए.
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…