Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Big Bash League 2nd Semifinal: बिग बैश के फाइनल में पहुंचा मेलबर्न रेनेगेड्स, सेमीफाइनल में सिडनी सिक्सर्स को दी मात, डैनियल क्रिश्चियन ने खेली तूफानी पारी

Big Bash League 2nd Semifinal: बिग बैश के फाइनल में पहुंचा मेलबर्न रेनेगेड्स, सेमीफाइनल में सिडनी सिक्सर्स को दी मात, डैनियल क्रिश्चियन ने खेली तूफानी पारी

Big Bash League 2nd Semifinal: मेलबर्न रेनेगेड्स बिग बैश लीग 2019 के फाइनल में पहुंच गया है. मेलबर्न में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 3 विकेट से हरा दिया. मेलबर्न रेनेगेड्स के ऑलराउंडर डैनियल क्रिश्चियन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. रविवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स से होगा.

Advertisement
Big Bash League 2nd Semifinal Melbourne Renegades beats Sydney Sixers
  • February 15, 2019 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न. बिग बैश लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 3 विकेट से हराकर दिया है बिग बैश लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मेलबर्न रेनेगेड्स ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को करारी मात दी. डैनियल क्रिश्चियन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मेलबर्न रेनेगेड्स पहली बार बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा है. रविवार को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

दूसरे सेमीफाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और डैनियल ह्यूजेस ने जोरदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. फिलिप जोश फिलिप 31 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डैनियल ह्यूजेस ने जेम्स विंस के साथ पारी को आगे बढ़ाया. ह्यूजेस ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली वहीं जेम्स विंस 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान मोइस हेनरिक्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने 3 विकेट पर 180 रनों का स्कोर बनाया. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर कैमरॉन ब्यायस ने 2 विकेट लिए जबकि 1 विकेट हैरी गरनी को मिला.

जीत के लिए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 4 रनों पर गिर गया. मार्क्स हैरिस 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सैम हार्पर बल्लेबाजी करने आए. सैम हार्पर ने आती ही ताबड़तोड़ बैटिंग की. लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बड़ा सके और 17 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद एक बार ऐसा लगा की सिडनी सिक्सर्स इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन डैनियल क्रिश्चियन की तेज-तर्रार पारी ने सिडनी सिक्सर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डैनियल क्रिश्चियन ने 14 गेदों पर 31 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं कप्तान एरॉन फिंच 44 रन बनाकर आउट हुए. सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव ओ कीफे और बेन ड्रेस ने 2-2 विकेट लिए.

India vs Australia T20I and ODI Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक मारकंडे नया चेहरा शामिल

Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 4: ईरानी कप में हनुमा विहारी के धुआंधार शतक से शेष भारत की स्थिति मजबूत

Tags

Advertisement