मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का दूसरा सेमीफाइनल 15 फरवरी शुक्रवार को खेला जाएगा. ये सेमीफाइलन मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच होगा. फाइनल में दाखिल होने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पसीना बहाएंगी. दोनों ही टीमों में ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. इनमें से जो टीम मैच जीतेगी रविवार को फाइनल में उसका मुकाबला मेलबर्न स्टार्स से होगा. मेलबर्न स्टार्स ने पहले सेमीफाइनल मैच में होबार्ट हरिकेन्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आज खेले जाने वाले इस मैच में एरॉन फिंच और नाथन लियोन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. एरॉन फिंच रेनेगेड्स के कप्तान हैं वहीं नाथन लियोन सि़डनी सिक्सर्स के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. इसके अलावा मेलबर्न रेनेगेड्स में डेनियल क्रिश्चियन, मार्क्स हैरिस, जॉन होलांद, मोहम्मद नबी और क्रिस ट्रिमैन जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं सिडनी सिक्सर्स में मोइस हेनरिक्स, टॉम कुरेन, जो डनले, सीन एबॉट, पीटर नेविल और स्टीव ओ कीफे जैसे खिलाड़ी हैं.
सिडनी सिक्सर्स का प्रदर्शन बिग बैश लीग में शानदार रहा है. साल 2016-17 में सिडनी सिक्सर्स की टीम बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट से हराया था. वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम अभी तक फाइनल में नहीं पहुंची है. जहां सिडनी सिक्सर्स आज दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद करेगा वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम उसे हराकर पहली बार इतिहास रचना चाहेगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…