Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Big Bash League 1st Semi-Final: बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा मेलबर्न स्टार्स, सेमीफाइनल में होबार्ट हरिकेन्स को रौंदा, ग्लैन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

Big Bash League 1st Semi-Final: बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा मेलबर्न स्टार्स, सेमीफाइनल में होबार्ट हरिकेन्स को रौंदा, ग्लैन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

Big Bash League 1st Semi-Final: बिग बैश के पहले सेमीफाइनल मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया है. मेलबर्न स्टार्स की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. वहीं मेलबर्न स्टार्स के बॉलर डैनियल वॉर्ल ने अपनी गेदोें से होबार्ट हरिकेन्स पर कहर पाया. डैनियल वॉर्ल को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का आवार्ड दिया गया.

Advertisement
Big Bash League 1st Semi-Final Daniel Worrall player of the match
  • February 14, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

होबार्ट. बिग बैश लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेलबर्न स्टार की टीम बिग बैश लीग 2019 के फाइलन में पहुंच गई है. मेलबर्न स्टार अपने शानदार खेल के चलते होबार्ट हरिकेन्स को खेल के हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया. मेलबर्न स्टार ने की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स की टीम दूसरी बार बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची है. मेवबर्न स्टार्स की ओर से 4 विकेट लेने वाले डैनियल वॉर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बैलेरीव ओवल होबार्ट में खेले गए इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका पहला विकेट महज 3 रनों पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डार्सी शॉर्ट ने बेन मैक्डरमॉट ने पारी को आगे बढ़ाया. डार्सी शॉर्ट 35 रन बनाकर आउट हुए वहीं बेन मैक्डरमॉट ने 52 रनों की पारी खेली. जॉर्ज बैली ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन 37 रन बनाकर आउट हो गए. इस प्रकार होबॉर्ट हरिकेन्स ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स की ओर से डैनियल वॉर्ल सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा एडम जाम्पा और ड्वैन ब्रावो को 1-1 विकेट मिला.

जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम की शुरुआत बहुत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 11 रन गिर गया. ओपनर बेन डंक 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए और वह 18 रन बनाकर चलते बने. वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने होबार्ट हरिकेन्स पर दबाव बनाते हुए आक्रामक बैटिंग जारी रखी वह 35 रन बनाकर आउट हुए. ग्लैन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 43 रन बनाए. वहीं सेब गोच ने 22 गेंदों पर 33 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. होबार्ट हरिेकेन्स की तरफ से क्वैश अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला.
Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 3: ईरानी कप में शेष भारत की टीम पर विदर्भ का पलटवार, अक्षय कर्णेवार ने जड़ा शतक
Pakistan Super League 2019 Full Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन का आगाज 14 फरवरी से, जानिए कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच

Tags

Advertisement