नई दिल्ली। भारत का न्यूजीलैेंड दौरे के बाद आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे रैकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में जहां कुछ खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचा है तो वहीं कुछ को नुकसान झेलना पड़ा है। इस सीरीज का परिणाम 1-0 से न्यूजीलैंड के नाम रहा। 15वें स्थान पर लुढ़के धवन इस सीरीज में भारत […]
नई दिल्ली। भारत का न्यूजीलैेंड दौरे के बाद आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे रैकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में जहां कुछ खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचा है तो वहीं कुछ को नुकसान झेलना पड़ा है। इस सीरीज का परिणाम 1-0 से न्यूजीलैंड के नाम रहा।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने शुरुआती मैच में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि इसके बावजूद उनको बल्लबाजों की रैंकिंग में 2 स्थानो का नुकसान झेलना पड़ा और वो 13 पोजिशन से खिसक कर 15वें स्थान पर आ गए।
बता दें कि कीवी कप्तान शिखर धवन को तीन मैचों की वनडे से के बाद आईसीसी द्वारा जारी किए गए वनडे रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। पहले मैच में उन्होंने 94 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत 1 पोजिशन का फायदा पहुंचा और इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए। सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम को पहुंचा जिन्होंने पहले मैच में 104 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली थी, इनको 10 स्थानों का फायदा पहुंचा और ये 18वें स्थान पर आ गए।
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर शुभमन गिल औऱ श्रेयस अय्यर को अपने इस पारी का फायदा आईसीसी द्वारा जारी किए गए इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग में मिला है। इस सीरीज से पहले अय्यर और गिल की पोजिशन क्रमशः 30 और 40 थी। लेकिन श्रृंखला खत्म होने के बाद अय्यर को तीन और गिल को 6 स्थानों का फायदा हुआ, जिसकी बदौलत वे क्रमशः 27वें और 34वें स्थान पर आ गए।