Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में विराट के साथ हुआ बड़ा हादसा, विदेशी फैन ने मैदान में कर दिया कांड

मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में विराट के साथ हुआ बड़ा हादसा, विदेशी फैन ने मैदान में कर दिया कांड

मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान में घुस आया और सीधे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया. जब विराट स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे तो ये फैन उनके पास आ गया जो पहले रोहित के पास जा रहा था.

Advertisement
  • December 27, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 4 th मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के लिए मजबूत स्कोर खड़ा किया. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कॉन्स्टेंस की भिड़ंत चर्चा में है. इस बीच कोहली का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें एक फैन मैदान पर कोहली के पास पहुंचा और विराट के कंधे पर हाथ रख दिया. माना जा रहा है कि ये वही लड़का है जो 2023 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान पर विराट से मिलने आया था.

ग्राउंड में घुसा विदेशी फैन

मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान में घुस आया और सीधे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया. जब विराट स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे तो ये फैन उनके पास आ गया जो पहले रोहित के पास जा रहा था. इसके बाद लड़के ने विराट के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें गले लगाने ही वाला था, लेकिन तभी सुरक्षाकर्मी आ गए और उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. मैदान में घुसा युवक नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. इस पर यूक्रेन का झंडा लगा हुआ था. टी-शर्ट पर ‘फ्री’ लिखा था. लड़का मैदान में उतरकर ‘फ्री यूक्रेन’ का समर्थन करता नजर आया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे विराट और अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा में काफी बड़ी चूक भी माना जा रहा है.

वर्ल्डकप 2023 में भी हुआ था ऐसा

बता दें की साल 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली के साथ मैदान पर ऐसी ही घटना घटी थी. तभी भारत के एक मैच के दौरान ऐसी ही पोशाक में एक लड़का विराट के पास आया. उन्होंने फिलिस्तीन का मुखौटा पहन रखा था. माना जा रहा है कि ये वही विदेशी फैन हो सकता है.

Also read…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Advertisement