Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भुवनेश्वर कुमार 11 साल बाद जुदा हुए सनराइजर्स हैदराबाद से, इमोशनल पोस्ट के साथ कहा अलविदा

भुवनेश्वर कुमार 11 साल बाद जुदा हुए सनराइजर्स हैदराबाद से, इमोशनल पोस्ट के साथ कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग का सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. भुवी ने सनराइजर्स हैदराबाद को इमोशनल होकर अलविदा कहा.

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar Sunrise Hyderabad
  • November 28, 2024 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली:  आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इस ऑक्शन के साथ भुवनेश्वर का सनराइजर्स हैदराबाद से 11 साल पुराना रिश्ता टूट गया. भुवी पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था. अब टीम से अलग होने के बाद भुवनेश्वर ने इमोशनल पोस्ट करते हुए हैदराबाद को अलविदा कहा.

इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया के जरिए भुवी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे भुवनेश्वर ने 11 सालों में हैदराबाद के साथ बिताए कुछ सुनहरे पलों को साझा किया. वीडियो में भुवी ने अधिकतम मैदान के बाहर के पलों को साझा किया. वीडियो के कैप्शन में भुवी ने लिखा, “एसआरएच के साथ बिताए 11 साल अविश्वसनीय रहे , मैं इस टीम को अलविदा कहता हूं. मेरे पास बहुत सारी ऐसी यादें हैं जो मैं कभी भूल नहीं सकता . भुवनेश्वर ने आगे लिखा कि मैं फैंस का प्यार और स्नेह को कभी नहीं भूल सकता। मैं इस प्यार और सपोर्ट को हमेशा अपने साथ रखूंगा.”

भुवी का आईपीएल करियर

भुवनेश्वर कुमार ने 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने पूरे आईपीएल करियर में 176 मुकाबले खेले हैं. 176 पारियों में बॉलिंग करते हुए भुवी ने 27.23 की औसत से 181 विकेट विकेट लिए हैं जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग स्पेल 5/19 का रहा. भुवी ने आईपीएल में 7.56 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.

Read Also : CSK के बॉलर को हार्दिक पांड्या ने लगाए 4 छक्के, एक ओवर में कूट डाले 29 रन

Advertisement