Bhuvneshwar Kumar On MS Dhoni: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि वह अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही परिणाम पर ध्यान नहीं देते हैं बल्कि प्रक्रिया पर फोकस करते हैं. भुवनेश्वर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हिंदी शो क्रिकेटबाजी में होस्ट और पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता से कहा, धोनी की तरह ही, मैं अपने आप को परिणाम से अलग रखता हूं और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देता हूं, जिसे मैं प्रक्रिया कहता हूं.
भुवी ने कहा, इससे मुझे मनमाफिक परिणाम हासिल करने में मदद मिलती है. आईपीएल के दौरान जब मेरे कुछ सीजन अच्छे जा रहे थे, मैं अपने जोन में था और मैंने अपनी प्रक्रिया पर ध्यान दिया. इसलिए परिणाम दूसरी चीज बन गए. और परिणाम काफी सकारात्मक रहे.
वनडे में 132 और टेस्ट में 63 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, अगर मैं आंद्रे रसेल को आखिरी ओवर कर रहा हूं और जीतने के लिए 14 रनों का बचाव करना है तो सबसे पहले मैं मैदान देखूंगा. इसके बाद मैं देखूंगा कि मुझे कहां गेंद डालनी है और उम्मीद करूंगा कि वह अपने शॉट खेलने से चूकेंगे. वे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खिलाफ आपका भाग्य ज्यादा मायने रखता है.
गेंद डालने की रणनीति पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैं सिर्फ एक विकल्प के साथ जाऊंगा क्योंकि मेरे लिए रनअप से भागते समय अपनी गेंद को बदलने के बारे में सोचना काफी मुश्किल होता है. अगर बल्लेबाज कुछ हरकत करता है तो मैं अपनी लाइन बदल दूंगा लेकिन यह बल्लेबाज की हरकत पर निर्भर करेगी, लेकिन मैं वो ही करूंगा जो मैंने सोचा है.
T-20 World Cup 2020: टी-20 वर्ल्ड कप इस वर्ष होगा या नहीं, ICC की बैठक में आज होगा फैसला
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…