Bhuvneshwar Kumar Injury: वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है, भारतीय ओपन शिखर धवन के बाद अब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए हैं. भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आउट हुए.
नई दिल्ली.Bhuvneshwar Kumar Injury: इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप 2019 खेल रही है. जहां उसका शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया 2019 विश्व कप में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को मात दे चुकी है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था जिस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था. लेकिन विश्व कप 2019 में भारतीय टीम एक परेशानी से गुजर रही है वह है खिलाड़ियों का चोटिल होना. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होकर शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर हो चुके हैं. वहीं टीम इंडिया को एख ओर बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. वह अगले 2-3 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बोलिंग करते हुए रिटायर्ड हर्ट हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. भुवी की जगह विश्व कप के आगे आने वाले मैचों में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
पाकिस्तान को 89 रनों से मात देने के बाद मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार के बाएं पैर में खिंचाव है. बॉलिंग के दौरान पैर फिसलने के कारण ऐसा हुआ. हो सकता है कि वह अगले 2-3 मैच में नहीं खेल पाएं, लेकिन जैसे ही फिट होते हैं वह वापस टीम में लौटेंगे.
भुवनेश्वर कुमार का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. वह अनुभवी बॉलर हैं और शानदार बॉलिंग करते आ रहे हैं. इस समय टीम इंडिया को उनकी आवश्कता है. अब देखना होगा कि वह कब तक वापसी करते हैं.
https://youtu.be/m70j4eu8JlE