सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने नया कीर्तिमान रचा है. मैच में एलेक्स कैरी को आउट करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए. वनडे में मैचों 100 या उससे अधिेक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार भारत का 19वें गेंदबाज हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 100 विेकेट लिए थे. अब भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से सबसे ज्याया विकेट लेने वालों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
सिडनी में खेले गए मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम वनडे मैचों में 99 विकेट दर्ज थे. उन्होंने जैसी ही एलेक्स कैरी को आउट किया उनके वनडे में 100 विेकेट पूरे हो गए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 2 विेकट लिए. इस तरह भुवनेश्वर कुमार के विकेटों की संख्या 101 पहुंच गई है. भुवनेश्वर कुमार जबसे टीम इंडिया में आए तब से लेकर आज तक वह भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की आक्रमण की धुरी बने हुए हैं.
जहां तक भारत की तरफ से वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की बात है तो ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्जा है. अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 334 विकेट लिए हैं. उनके बाद 315 विकेट लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों के अलावा अजीत अगारकर 288, जहीर खान 259, हरभजन सिेंह 265, कपिल देव 253, वेंकटेश प्रसाद 196, इरफान फठान 173, रवींद्र जडेजा 170, मनोज प्रभाकर 157, आशीष नेहरा 155, सचिन तेंदुलकर 154, आर अश्विन 150, रवि शास्त्री 129, इशांत शर्मा 115, युवराज सिेंह 110, उमेश यादव 106, भुवनेश्वर कुमार 101 और सौरव गांगुली ने 100 विकेट लिए हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…