नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जब भी IPL का मैच होता है तो फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर जाता है.
गुरुवार को IPL में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जो आईपीएल में दोनों टीमों का हिस्सा थे. उन्हें लगता है कि मुंबई बनाम चेन्नई मैच उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच का अनुभव देता है, क्योंकि भावनाएं उच्च स्तर पर हैं.
पिछले सीजन के मुकाबले जहां दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, वहीं चेन्नई ने अपने छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. मुंबई ने अब तक छह प्रयासों में आईपीएल 2022 में एक भी जीत नहीं हासिल की है.
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 10 साल (2008-17) बैठने के बाद पहली बार जब मैंने सीएसके की जर्सी (2018 में) पहनी तो मुझे अजीब लगा. मेरे लिए दोनों टीमें बेहद खास रही हैं. इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच मैच भारत-पाकिस्तान मैच का अहसास कराता है.
हरभजन ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब मैंने पहली बार मैदान पर कदम रखा तो मैं प्रार्थना कर रहा था कि मैच जल्द खत्म हो, क्योंकि उस मैच में काफी दबाव था. सौभाग्य से वह मैच जल्दी समाप्त हो गया और सीएसके ने इसे जीत लिया.
यह भी पढ़ें
अधिकारियों पर चढ़ा बुलडोज़र का नशा, बुलडोज़र के साथ सेल्फी लेकर बोला- ये हम हैं, ये हमारी कार है और ये…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…