Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Best Catch IPL History: ये हैं आईपीएल के अब तक के 10 शानदार कैच, देखें वीडियो

Best Catch IPL History: ये हैं आईपीएल के अब तक के 10 शानदार कैच, देखें वीडियो

Best Catch IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 मार्च से होगी. पहला मैच मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के बारहवें सत्र में जहां सीएसके पर अपना खिताब बचाने का दबाव होगा वहीं कई टीमें पहली बार टाइटल जीतने के लिए पसीना बहाते नजर आएंगी. इसके अलावा आईपीएल 2019 के दौरान कई फील्डर्स एक बार फिर शानादर फील्डिंग के जरिए हवा में कैच लपकत दिखाई पड़ सकते हैं.

Advertisement
Best Catch IPL History
  • March 17, 2019 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में महज 5 पांच दिन बाकी हैं. साल 2019 के आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग का ये बारहवां सत्र है. हमेशा की तरह इस बार भी सभी टीमों के फील्डर शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के इतिहास में कई फील्डर्स ने हैरतंगेज करतब दिखाते हुए नामुमकिन कैच लपके हैं. हम आपके लिए वीडियो शानदार कैचेस का वीडियो लेकर आए हैं. आईपीएल में फील्डर्स द्वारा पकड़े के उन असंभव कैचेस को देखकर आप भी अपनी यादों को ताजा कीजिए.

साल 2008 से लेकर 2018 तक ऐसे की मौके आए जब कुछ फील्डर्स ने अपने दम नामुमकिन कैच को पकड़कर मुमकिन कर दिखाया. इनमें कुछ ऐसे कैच लपके गए जिन्हें देख कर आउट होने वाले बल्लेबाज को भी भरोसा नहीं हुआ कि उनका इस तरह कैच लपक लिया जाएगा. सुरेश रैना ने कोलकाता नाइट राइटर्स के खिलाफ खेलते हुए इसी तरह एक असंभव कैच लपका था.

https://www.youtube.com/watch?v=seJV3X8-8SY

इसी तरह आईपीएल में श्रेयस अय्यर का एक लाजबाव कैच शेन वाटसन और डेविज वीजे ने लपका था. ये कैच वाकई हैरतअंगेज करने वाला था. बल्लेबाज द्वारा हवा में खेले गए स्ट्रोक के देख शेन वाटसन पीछे की तरफ भागे उसके बाद वह उल्टे दौड़ते चले गए जब उन्हें लगा कि वह कैच लपकते हुए बाउंड्री पार कर जाएंगे तो उन्होंने गेंद को पीछे फेंका इस दौरान उनको डेविड वीजे फॉलो कर रहे थे बाद में वीजे उस कैच को पकड़ा.

https://www.youtube.com/watch?v=Kj3aXLi_cSk

इसी तरह विकेटकीपर नमन ओझा के नाम आईपीएल में एक नायाब कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. उसी तरह आंद्रे रसेल और और पीयूष चावला ने मिलकर एक कैच लपका जो शेन वाटसन और डेविड वीजे के कैच की यादों को ताजा कर देता है. इसके अवाला कैच लपके के मामले में एबी डिवीलियर्स का कोई जवाब नहीं है. इस सुपरमैन ने आईपीएल में कई ऐसे शानदार कैच लपके हैं जिन्हें देख क्रिकेट फैन्स दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

IPL 2019: आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दिखा ये धांसू अंदाज, देखें वीडियो

IPL 2019: आईपीएल में 200 छक्के लगा सकते हैं विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा

Tags

Advertisement