मुंबई. देश में खेली जा रही मशहूर फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा को बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला मुंबई फुटबॉल एरिना मुंबई में खेला जाएगा. बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा दोनों ही टीमों ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. एफसी बेंगुलरू ने 18 मैचों में 4 ड्रॉ खेलते हुए 10 जीते और 4 हारे. वहीं एफसी गोवा की टीम को 18 मैचों में 4 ड्रॉ खेले, 10 जीते जबकि 4 मैचों में उसे हार मिली. इस तरह दोनों टीमों का ग्रुप मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन रहा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 17 मार्च को फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. आइए हम आपको इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित ड्रीम इलेवन के बारे में बाते हैं.
एफसी बेंगलुरू की टीम
गुरुप्रीत संधू, सोराम पोइरेई, आदित्य पात्रा, जआनाम गोंजालेज, अल्बर्ट सेरान, राहुल भेके, हममनजोत सिंह खाबरा, रिनों एंटो, निशू कुमार, गुरुसिमरत सिंह गिल, सौर्यत किमा, एरिक पार्टलू, डिमास डेलगाडो, जिस्को हर्नान्डेज, बोइथांग हाओकिप, अजय छेत्री, कीन लेविस, सुनील छेत्री, मीकू, उदांत सिंह, चेंचो गिएल्त्सेन, थोंगखोसीम हाओकिप, पराग सतीश श्रीवास, एडमंड लालरिंडिका और मेरॉन मेंडेस
एफसी बेंगलुरू की संभावित ड्रीम इलेवन
गुरुप्रीत सिंह संधू, राहुल भेके, अल्बर्ट सेरान, जुआनाम गोंजालेज, हममनजोत सिंह खाबरा, निशू कुमार, डिमास डेलगाडो, उदांत सिंह, सुनील छेत्री, मीकू और एलजेंद्रो बरेरा.
एफसी गोवा की टीम
लक्ष्मीकांत कट्टिमानी, मोहम्मद नवाज, लालमंघेसांगा, मुर्तदा फॉल, कार्लोस पेना, मोहम्मद अली, चिंगलेनसाना सिंह, सेरिटॉन फर्नांडिज, सावियर गामा, निर्मल छेत्री, अहमद जौह, इडू बेडिया, ह्यूगो बोमॉस, मिगुएल पालैंका, ब्रेंडन फर्नांडिज, लेनी रोड्रिग्ज, जैकीचंद सिंह, प्रत्येश शिरोडकर, मांडर राव देसाई, प्रिंसटन रेबेलो, फेरन कोरोमिनास, मनवीर सिंह, लिस्टन कोलाको, नवीन कुमार और जैद क्रौच.
एफसी गोवा की संभावित ड्रीम इलेवन
नवीन कुमार, सेरिटॉन फर्नांडिज, मुर्तदा फॉल, कार्लोस पेना, मांडर राव देसाई, अहमद जौह, रोड्रिग्ज, जैकीचंद सिंह, इडू बेडिया, ब्रेंडन फर्नांडिज, फेरन कोरोमिनास,
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…