Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बंगाल सरकार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बढ़ाई सुरक्षा

बंगाल सरकार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बढ़ाई सुरक्षा

कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पहले गांगुली को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी अब इसको बढ़कार Z श्रेणी की कर दी गई है. गांगुली के साथ अब 8 से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे. Z श्रेणी की मिलेगी सुरक्षा बंगाल ने […]

Advertisement
बंगाल सरकार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बढ़ाई सुरक्षा
  • May 17, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पहले गांगुली को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी अब इसको बढ़कार Z श्रेणी की कर दी गई है. गांगुली के साथ अब 8 से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे.

Z श्रेणी की मिलेगी सुरक्षा

बंगाल ने सरकार ने सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाई है. उनकी Y श्रेणी की सुरक्षा की अवधि समाप्त हो गई है. इसके बाद बंगाल ने समीक्षा की उसके बाद गांगुली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि VVIP की सुरक्षा समाप्त हो जाने के बाद समीक्षा की गई उसके बाद ये फैसला लिया गया. सौरव गांगुली अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े है. वे 20 मई के बाद जब भी कोलकाता पहुंचेंगे उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.

पंजाब किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन का आज 64वां मुकाबला होगा. ये मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला हों जा रहा है. पिछले मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को उन्ही के होम ग्राउंड में 31 रनों से मात दी थी. प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला काफी जरुरी है.

कब और कहां होगा मुकाबला

आज का यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है जिसे पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड भी माना जाता है. मैच आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. पॉइंट्स टेबल की बात करे तो दिल्ली इसमें आखिरी पायदान पर है वहीं पंजाब किंग्स 12 पॉइंट्स के साथ आठंवे स्थान पर है. ऐसे में पंजाब के पास अभी भी मौका है कि वो टॉप 4 में अपनी जगह बना ले.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement