Advertisement

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट ने दिया रिएक्शन, दिल को छू गई उनकी बात

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उनके रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिए अपने बयान में इस इंग्लिश प्लेयर के लिये बड़ी बात कही है। विराट ने कही ये बात बेन स्टोक्स (Ben Stokes) […]

Advertisement
Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट ने दिया रिएक्शन, दिल को छू गई उनकी बात
  • July 19, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उनके रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिए अपने बयान में इस इंग्लिश प्लेयर के लिये बड़ी बात कही है।

विराट ने कही ये बात

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के संन्यास वाली पोस्ट पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘आप बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके भी खिलाफ मैंने अब तक क्रिकेट खेला है। आपका सम्मान करना जरूर बनता है.’ बता दें कि बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में से सिर्फ वनडे से संन्यास लिया है। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट और टी-20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वह धाकड़ गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं।

वनडे सीरीज के बाद लिया फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। और वो मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनके तरफ से संन्यास का यह फैसला, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद लिया गया है।

टीम को जिताया था वर्ल्ड कप

विश्वकप विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे बेन स्टोक्स ने अब तक 104 ODI मुकाबले खेले हैं। 31 वर्षीय स्टोक्स को 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उनके मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। विश्वकप फाईनल का यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था और इस मुकाबले को जीत कर इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल में उन्होंने 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 2011 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू मैच खेला था। स्टोक्स क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुल 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया वनडे संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों ने एक साथ लिया संन्यास, अचानक लिये फैसले से आश्चर्य में हैं क्रिकेट के जानकार

Advertisement