विराट कोहली के मैसेज का बेन स्टोक्स ने दिया जवाब, जमकर की तारीफ

  नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के एनर्जी की सराहना की थी. जिसके बाद बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के मैसेज का जवाब दिया है. स्टोक्स ने […]

Advertisement
विराट कोहली के मैसेज का बेन स्टोक्स ने दिया जवाब, जमकर की तारीफ

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 20, 2022 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के एनर्जी की सराहना की थी. जिसके बाद बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के मैसेज का जवाब दिया है. स्टोक्स ने कोहली को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है।

बता दें कि कोहली ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की घोषणा के बाद उनको सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति करार दिया. जिसके खिलाफ उन्होंने खेला था. कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोक्स के लिए लिखा था कि, “आप मेरे खिलाफ अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी रहे हैं.

स्टोक्स ने कोहली की तारीफ

वहीं, जिसके जबाव में बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. स्टोक्स ने कहा कि, “देखिए, विराट तीनों प्रारूपों में खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब भी मैंने उनके जैसे किसी के खिलाफ खेला है, तो मुझे बहुत अच्छा लगा है.”

कोहली को लेकर कही यह बात

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, “विराट खेल में ऊर्जा और प्रतिबद्धता लाते हैं, जिसकी मैंने हमेशा तारीफ की है. जब आप ऐसे खिलाड़ियों के सामने खेलते हैं, तो आप समझते हैं कि यह सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि सबके लिए खेलना है. मुझे यकीन है कि मैदान पर हमारे कुछ मुकाबले और होंगे. विराट कोहली ने जो कुछ मेरे लिए कहा, उसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा.”

गौरतलब है कि कोहली ने नवंबर 2019 से एक भी शतक नहीं बनाया है और हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे में भी रन बनाने के लिए संघर्ष किया है, उनको 22 जुलाई से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज श्रृंखला से आराम दिया गया है.

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Advertisement