Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट: भारतीय हॉकी टीम को 2-1 से हराकर बेल्जियम ने जीता फाइनल का पहला लेग

चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट: भारतीय हॉकी टीम को 2-1 से हराकर बेल्जियम ने जीता फाइनल का पहला लेग

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे रहे 4-नेशन्स इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट के पहले लेग के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम ने भारत को 2-1 से जीता. बता दें कि टूर्नामेंट का मुख्य फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने भारतीय टीम को हराया. भारत की तरफ से एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने दागा.

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम
  • January 21, 2018 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में खेले जा रहे रहे चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के पहले लेग के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम ने भारत को 2-1 से जीता. बता दें कि टूर्नामेंट का मुख्य फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने भारतीय टीम को हराया. भारत की तरफ से एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने दागा. राउंड रॉबिन मुकाबले में 6 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहनेवाली भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन फाइनल में फीका रहा. मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम ने टॉम बून के गोल से बढ़त बना ली.

हालांकि, भारतीय हॉकी टीम ने पहले क्वार्टर में बेल्जियम के दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर बेकार किए, लेकिन इस दौरान वह बराबरी करने में भी सफल नहीं हो पाई. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. मंदीप ने मैच के 19वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दोनों टीमों के बीच गोल करने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन हाफ टाइम तक कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी. बेल्जियम के सेबेस्टियन डॉकियर ने मैच के 36वें मिनट में गोल दाग दिया. यही मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ. इससे पहले लीग स्टेज में भी भारत को बेल्जियम के हाथों 2-0 से हार मिली थी. भारत का सामना 24 जनवरी को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नमेंट के दूसरे चरण के पहले मैच में न्यू जीलैंड के साथ होगा. 

वहीं इससे पहले  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से मात देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. 

Pro wrestling league Season 3 Day 13 Live Updates: आज दिल्ली सुल्तांस का मुकाबला वीर मराठा से, सीजन के पहले जीत पर होगी दिल्ली की नजर

Pro wrestling league Season 3 Day 13: दिल्ली सुल्तांस को पहली जीत का इंतजार, वीर मराठा को भी उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीतना जरूरी

https://youtu.be/kT7hEY8tw6g

Tags

Advertisement