Advertisement

Neeraj Chopra Wins Gold: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का तहलका, पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड पर फेंका भाला

Neeraj Chopra Wins Gold In Paavo Nurmi Games: ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। नीरज ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड पर निशाना लगाया है। 18 जून, मंगलवार  को फिनलैंड के तुर्कू में खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से सिर्फ नीरज चोपड़ा ने भाग लिया […]

Advertisement
Neeraj Chopra Wins Gold: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का तहलका, पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड पर फेंका भाला
  • June 19, 2024 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Neeraj Chopra Wins Gold In Paavo Nurmi Games: ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। नीरज ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड पर निशाना लगाया है। 18 जून, मंगलवार  को फिनलैंड के तुर्कू में खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से सिर्फ नीरज चोपड़ा ने भाग लिया था। नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में बेस्ट थ्रो करते हुए 85.97 मीटर दूर भाला फेंका।

नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले अपने दमदार फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। वहीं फिनलैंड के टोनी केरेनन 84.19 मीटर थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर पर कब्जा जमाया।

पावो नूरमी गेम्स लीग में नीरज चोपड़ा के थ्रो–

पहला प्रयास – 83.62 मीटर दूर

दूसरा प्रयास – 83.45 मीटर दूर

तीसरा प्रयास – 85.97 मीटर दूर

चौथा प्रयास – 82.21 मीटर दूर

पांचवां प्रयास- फाउल गया

छठा प्रयास- 82.97 मीटर दूर

गेम्स के टॉप 5 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.36 मीटर थ्रो

टोनी केरेनन (फिनलैंड)- 84.19 मीटर थ्रो

ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.96 मीटर थ्रो

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 82.58 मीटर थ्रो

एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 82.19 मीटर थ्रो

 

Advertisement