September 29, 2024
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल इतिहास में मुंबई से पहले इन टीमों को भी मिली पहले 6 मैच में हार, जाने आंकड़े
आईपीएल इतिहास में मुंबई से पहले इन टीमों को भी मिली पहले 6 मैच में हार, जाने आंकड़े

आईपीएल इतिहास में मुंबई से पहले इन टीमों को भी मिली पहले 6 मैच में हार, जाने आंकड़े

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 17, 2022, 9:31 am IST

आईपीएल इतिहास:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 26वें मुकाबलें में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 18 रनों से हरा दिया. ये मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार 6वीं हार है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन ये टीम लगातार 6 मैच हारने वाली आईपीएल इतिहास की तीसरी टीम बन गई है।

आइए जानते है कि मुंबई से पहले किन टीमों को शुरूआती 6 मैचों में हार मिली है

दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल के 6वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) टीम को अपने शुरूआती 6 मैचों में हार मिली थी. 2013 में खेले गए इस सीजन में टीम की कमान श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के हाथ में थी. दिल्ली की टीम ने पूरे सीजन के 16 मैचों में सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की थी. टीम को अपने 7वें मुकाबलें में पहली जीत मिली थी और सीजन की समाप्ति पर बेहद खराब प्रदर्शन की वजह से टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 9वें स्थान पर रही. बता दे कि दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) हो गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर

आईपीएल के 2019 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को भी शुरूआती 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में थी. बैंगलोर की टीम पूरे सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबलें ही जीत सकी थी और सीजन की समाप्ति पर अंकतालिका में सबसे आखिरी यानि 8वें स्थान पर रही थी।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने की तरह है. टीम को अभी तक खेले सभी 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में आईपीएल की सबसे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने करारी मात दी है।

गौरतलब है कि आईपीएल के सीजन में अपने शुरूआती 6 मैच हारने वाली तीनों ही टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स ने अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. वहीं मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन