Advertisement

मोहम्मद सिराज से पहले तीन क्रिकेटर बन चुके हैं DSP, भारत को वर्ल्ड कप भी दिया

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 11 अक्टूबर को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का कार्यभार संभाला है, लेकिन सिराज डीएसपी बनने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं.

Advertisement
मोहम्मद सिराज से पहले तीन क्रिकेटर बन चुके हैं DSP, भारत को वर्ल्ड कप भी दिया
  • October 12, 2024 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 11 अक्टूबर को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का कार्यभार संभाला है, लेकिन सिराज डीएसपी बनने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं, उनसे पहले भी तीन क्रिकेटर DSP बने है, जिसमें दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 30 वर्षीय मोहम्मद सिराज के अहम योगदान के लिए तेलंगाना सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद से नवाजा है. वहीं सिराज को पुलिस की नौकरी से अच्छी सैलरी भी मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का सैलरी 58850 रुपए से 137050 रुपए तक है. कुछ महीने पहले ही तेलंगाना कैबिनेट ने सिराज को हैदराबाद में घर बनाने के लिए 600 वर्ग गज जमीन देने का भी फैसला किया था.

भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके हैं जोगिंदर सिंह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी, जिससे भारत पहली बार टी20 में वर्ल्ड जीता था. टी20 विश्व कप के फाइनल में जोगिंदर का ऐतिहास प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी बनाया गया था. उन्होंने साल 2023 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वो पुलिस ऑफिसर के तौर पर अभी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

हरभजन भी रह चुके हैं इस पद पर

स्पिनर हरभजन सिंह भी पंजाब पुलिस में नौकरी कर चुके हैं. पंजाब सरकार ने हरभजन सिंह को डीएसपी बनाया था. वर्तमान में हरभजन सिंह AAP की तरफ से राज्यसभा में सांसद हैं.

डीएसपी पद पर कार्यरत हैं हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भी पंजाब सरकार ने डीएसपी बनाया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम इस वक्त यूएई में टी20 विश्व कप में खेल रही है और इस विश्व कप में अपने तीन में से दो मैच जीत चुक है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement