Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और कामरान अकमल ने की भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ

पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और कामरान अकमल ने की भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम के चयन के मामले में पाकिस्तान सिलेक्टर्स को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरह खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने चाहिए. सलमान बट और कामरान अकमल के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता पाकिस्तान की तुलना में प्लयेर्स को अधिक मौका देते हैं.बट ने कहा कि भारत अपने खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका देता है.

Advertisement
सलमान बट
  • January 6, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम के चयन के मामले में पाकिस्तान सिलेक्टर्स को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरह खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने चाहिए. सलमान बट और कामरान अकमल के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता पाकिस्तान की तुलना में प्लयेर्स को अधिक मौका देते हैं.बट ने कहा कि भारत अपने खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका देता है. उन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि, एक समय रोहित शर्मा की बल्लेबाजी औसत 25-30 के आसपास थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार मौके दिए और आज वह विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने पाक चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम को चयन करते समय भारतीय चयनकर्ताओं से सीख लेनी चाहिए.

सलमान बट और कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान से भारत की तरह अच्छे बल्लेबाज इसलिए नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि घरेलू स्तर पर होने वाले मैचों में पिच एक जैसी नहीं रहती है. कामरान ने कहा है कि घरेलू स्तर के मैच ऐसी पिचों पर होने चाहिए जहां बैटसमैन अधिक समय तक क्रीज पर मौजूद रह सकें. उन्हें कहा कि आत्मविश्वास भरने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करने का सिर्फ यही तरीका है.उन्होंने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट कायदे-आजम-ट्राफी में 20 से अधिक बार ऐसे मौके रहे जहां टीमें 100 रन के अंदर सिमट गईं. बता दें कि स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में सलमान बट प्रतिबंध का सामना कर चुके हैं.

विराट कोहली को केपटाउन में फैन की तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा

कभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज हैं बैसाखियों के मोहताज!

Tags

Advertisement