• होम
  • खेल
  • BCCI का बड़ा फैसला, अब IPL खिलाड़ियों को मिलेगी वनडे से ज्यादा फीस

BCCI का बड़ा फैसला, अब IPL खिलाड़ियों को मिलेगी वनडे से ज्यादा फीस

नई दिल्ली: इस साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआती महीने में मेगा ऑक्शन होने वाला है, इससे पहले ही BCCI ने बड़ा ऐलान किया है, जो सभी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है.

IPL 2025
inkhbar News
  • September 28, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: इस साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआती महीने में मेगा ऑक्शन होने वाला है, इससे पहले ही BCCI ने बड़ा ऐलान किया है, जो सभी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. वर्तमान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि अगले सीजन से खिलाड़ियों और हर फ्रेंचाइजी को मैच फीस भी मिलेगी. इसका मतलब अब हर मैच के लिए खिलाड़ियों को फीस भी दी जाएगी, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रति वनडे मैच से भी अधिक है. इस फैसले से सबसे ज्यादा उन अनकैप्ड खिलाड़ियों को फायदा होगा, जिन्हें करीब 20 लाख में खरीदा जाता है.

वनडे से भी ज्यादा फीस

वर्तमान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि आईपीएल में चैंपियनों के असाधारण प्रदर्शन और इसकी नियमितता का जश्न मनाते हुए हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है. हम अपने आईपीएल खिलाड़ियों के लिए 7.50 लाख रुपये प्रति मैच फीस की घोषणा करते हुए बहुत ही पुलकित हैं. लीग के सभी मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अपने अनुबंध की रकम से अलग 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.

इतनी रकम आवंटित करेंगी सभी फ्रेंचाइजी

जय शाह ने पोस्ट में लिखा कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये जारी करेंगी. यह हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया दौर है, यह मैच फीस फ्रेंचाइजी टीमों को अपने पास से देनी होगी.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!