नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने की आज महत्वपूर्ण बैठक पूरी हुई है। इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा टी-20 वर्ल्ड कप में हार की समीक्षा करना था, जो कि मुंबई में पूरा हुआ। इस महत्वपू्र्ण मीटिंग में टीम में युवा प्लेयर्स को भी टीम में जगह देने पर बात हुई। चोट और […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने की आज महत्वपूर्ण बैठक पूरी हुई है। इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा टी-20 वर्ल्ड कप में हार की समीक्षा करना था, जो कि मुंबई में पूरा हुआ। इस महत्वपू्र्ण मीटिंग में टीम में युवा प्लेयर्स को भी टीम में जगह देने पर बात हुई।
1 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक पूरी हुई है। इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, वहीं क्रिकेट बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट पर अधिकारिक योजनाओं का खुलासा किया है। अब टीम में जगह बनाने के लिए युवा खिलाड़ियों को मेहनत करनी होगी।
बीसीसीआई ने मीटिंग के बाद बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त घरेलू मैच खेलना होगा। देश में रणजी और सैयद मुश्ताक अली जैसे घरेलू टूर्नामेंट होते हैं उभरते युवाओं को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में घरेलू टूर्नामेंट खेलना होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका की मेजबानी करेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज की मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, वहीं इसको आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो यूजर्स के लिए ये मुकाबला फ्री में जियो टीवी एप पर देख सकते हैं।
SKY: साल के सबसे तेज क्रिकेटर बने सूर्यकुमार यादव, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Team India: 2023 में भारत के पास 2 ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका, जानिए पूरा शेड्यूल