इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली टीम इंडिया की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने टीम के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की नियुक्ति करने के मूड में है. इंग्लैंड से वापस आने के बाद हेड कोच रवि शास्त्री ने सीओए प्रमुख विनोद राय से मुलाकात कर स्पिन बॉलिंग कोच की मांग की मांग की. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रलिया दौरे से पहले टीम को स्पिन बॉलिंग कोच मिल जाएगा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट की मांग पर बीसीसीआई जल्द ही स्पिन बॉलिंग कोच की नियुक्ति करने जा रहा है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण हैं. अनिल कुंबले के टीम इंडिया के हेड कोच रहने के दौरान भारत को कभी स्पिन बॉलिंग कोच की जरूरत नहीं पड़ी. पिछले दिनों रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे की समीक्षा को लेकर सीओए के सामने पेश हुए. इसी मीटिंग में उन्होंने सीओए के सामने टीम मैनेजमेंट की तरफ से बहुत ही जोर देते हुए अपनी बात रखी.
आने वाले समय में यदि टीम इंडिया के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की नियु्क्ति की गई तो ये देखना दिलचस्प होगा ये जिम्मेदारी किसे सौपीं जाएगी. भारत के पूर्व लेग स्पिनर नरेंद्र हीरवानी मौजूदा समय में टीम नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग कोच हैं जबकि टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं. भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी अपने समय के बेहतरीन स्पिनर रहे. ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई किसे टीम इंडिया का स्पिन बॉलिंग कोच बनाती है.
भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय हेड कोच रवि शास्त्री के अलावा बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय तक टीम इंडिया को स्पिन बॉलिंग कोच मिल जाएगा. गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्पिनर्स सफल नहीं हुए. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 4-1 से हराया था.
जानिए, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान पुलिस पर क्यों फेंका यॉर्कर?