नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में 22 से 26 अप्रैल के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान इस शहर में आईपीएल मैच का आयोजन करने की आईसीसी की मांग को ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी के उस निवेदन को मानने के इंकार कर दिया है जिसमें IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने के सुझाव दिया था. ICC की लंबे समय के बाद कोलकाता में बैठक हो रही है. ये बैठक आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान होगी और इसलिए ICCचाहती थी कि उसके सदस्य कम से कम कोलकाता नाइटराइडर्स के एक मैच का मजा लें.
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि हां आइसीसी की तरफ से इस बात का विशेष आग्रह किया गया था, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके प्रतिनिधि आइपीएल का एक मैच देखें, लेकिन 22 से 26 अप्रैल के बीच केकेआर का ईडन गार्डंस में कोई मैच नहीं है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस तरह का निवेदन किया था लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि पूरा कार्यक्रम इससे अव्यवस्थित हो जाता. बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स अपना घरेलू मैच 16 अप्रैल को खेलेगी. 22 से 26 अप्रैल के बीच उन्हें कोई मैच ईडन गार्डंस के मैदान पर नहीं खेलना है. इस वक्त उन्हें हैदराबाद, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु और जयपुर में मुकाबले खेलने हैं.इस बीच पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी की आईसीसी बैठक में मौजूदगी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.
Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…