Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: आईसीसी के लिए IPL के शेड्यूल में बदलाव नहीं करेगा बीसीसीआई, निवेदन ठुकराया

IPL 2018: आईसीसी के लिए IPL के शेड्यूल में बदलाव नहीं करेगा बीसीसीआई, निवेदन ठुकराया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में 22 से 26 अप्रैल के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान इस शहर में आईपीएल मैच का आयोजन करने की आईसीसी की मांग को ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी के उस निवेदन को मानने के इंकार कर दिया है जिसमें IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने के सुझाव दिया था.

Advertisement
  • February 26, 2018 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में 22 से 26 अप्रैल के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान इस शहर में आईपीएल मैच का आयोजन करने की आईसीसी की मांग को ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी के उस निवेदन को मानने के इंकार कर दिया है जिसमें IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने के सुझाव दिया था. ICC की लंबे समय के बाद कोलकाता में बैठक हो रही है. ये बैठक आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान होगी और इसलिए ICCचाहती थी कि उसके सदस्य कम से कम कोलकाता नाइटराइडर्स के एक मैच का मजा लें.

बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि हां आइसीसी की तरफ से इस बात का विशेष आग्रह किया गया था, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके प्रतिनिधि आइपीएल का एक मैच देखें, लेकिन 22 से 26 अप्रैल के बीच केकेआर का ईडन गार्डंस में कोई मैच नहीं है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस तरह का निवेदन किया था लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि पूरा कार्यक्रम इससे अव्यवस्थित हो जाता. बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स अपना घरेलू मैच 16 अप्रैल को खेलेगी. 22 से 26 अप्रैल के बीच उन्हें कोई मैच ईडन गार्डंस के मैदान पर नहीं खेलना है. इस वक्त उन्हें हैदराबाद, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु और जयपुर में मुकाबले खेलने हैं.इस बीच पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी की आईसीसी बैठक में मौजूदगी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.

टी-20 ट्राई-सीरीज में शामिल किए जाने के बाद विजय शंकर ने कहा-वाशिंगटन सुंदर और दिनेश कार्तिक की उपस्थिति उन्हें घर जैसा माहौल दिलाएगी

Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Tags

Advertisement