नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि मौजूदा समय में कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे फिट है। चोट के कारण दो मुख्य खिलाड़ी हुए बाहर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया […]
नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि मौजूदा समय में कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे फिट है।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारी में जुटी हुई है। बता दें कि टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चोट लगने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि भारतीय टीम का कौन सा खिलाड़ी सबसे फिट है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकट टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इनके अलावा 23 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मदद लेनी पड़ी है।
आईसीसी के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर यानि कल से होने जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आईसीसी द्वारा दिए गए अपने-अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। डेडलाइन से ठीक पहले भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने टीम स्क्वॉड में बदलाव किए हैं।
World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण
T-20 World Cup: कल से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जंग, 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा