Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI To Announce Indian Cricket team Head Coach Name Today: बीसीसीआई आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम का ऐलान, रॉबिन सिंह, टॉम मुडी, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, रवि शास्त्री पर नजरें

BCCI To Announce Indian Cricket team Head Coach Name Today: बीसीसीआई आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम का ऐलान, रॉबिन सिंह, टॉम मुडी, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, रवि शास्त्री पर नजरें

BCCI To Announce Indian Cricket team Head Coach Name Today: कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मुंबई में BCCI मुख्यालय में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरू कर दिया है. शाम सात बजे तक टीम इंडिया के नए कोच के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Advertisement
BCCI To Announce Indian Cricket team Head Coach Name
  • August 16, 2019 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. BCCI To Announce Indian Cricket team Head Coach Name Today: भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने टीम इंडिया के नए कोच को चुनने के लिए मुंबई में छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा शाम सात बजे की जाएगी. इस दौड़ में रवि शास्त्री, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी, पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर फिल साइमंस, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और भारतीय के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह का नाम इसमें शामिल है.

BCCI मुख्य कोच के नाम की घोषणा आज शाम लगभग 7 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री दोबारा टीम इंडिया के मुख्य कोच बन सकते हैं क्योंकि सीएसी विदेशी चेहरे को लेकर जरा भी उत्साहित नहीं है.

टॉम मूडी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मध्यम तेज गेंदबाज को 14 साल से अधिक का कोचिंग अनुभव है. साल 2005 में, टॉम मूडी को श्रीलंका के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. इस दौरान श्रीलंका टीम ने काफी अच्छ प्रदर्शन किया. 2007 में श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची थीं. साल 2017 में, मूडी को 2018 सीज़न के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था.

माइक हेसन: 44 वर्षीय माइक हेसन के पास न्यूजीलैंड की टीम को कोचिंग करने का अनुभव है. उनकी कोचिंग के बाद, कीवी टीम 2015 में अपने पहले विश्व कप फाइनल में पहुंचा जहां वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए. उनका अनुबंध 2016 में 2019 विश्व कप के अंत तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन हेसन ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए जून 2018 में इस्तीफा दे दिया.

India Vs West Indies ODI Series Virat Kohli Records: पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

India Vs West Indies 3rd ODI Online Live Streaming: 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement