Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिर आपस में भिड़ने को तैयार है बीसीसीआई और आईसीसी!

फिर आपस में भिड़ने को तैयार है बीसीसीआई और आईसीसी!

दरअसल माना जा रहा है कि ICC 2021 में भारत मे आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टी20 में बदलने का प्रस्ताव ला रही है जिसे BCCI किसी भी हालत में मंजूर करने के मूड में नहीं है.

Advertisement
BCCI decision, Team India will not play Day-Night Test In Australia
  • April 25, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता.  बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टकराव कम होने का नाम नहीं ले रही है, दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से रिश्ते लगातार खराब हो रहे है. अब कोलकाता में चल रही आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई और आईसीसी के बीच एक और मसले पर टकराव की भूमिका तैयार हो चुकी है. दरअसल माना जा रहा है कि आईसीसी 2021 में भारत मे आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टी20 में बदलने का प्रस्ताव ला रही है जिसे बीसीसीआई किसी भी हालत में मंजूर करने के मूड में नहीं है.

बीसीसीआई के अनुसार, बोर्ड ऐसी किसी भी कोशिश का पूरी तरह से विरोध करेगी क्योंकि इससे बोर्ड को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. हालांकि इसकी वजह भारत सरकार से मिलने वाली टैक्स राहत को बताया जा रहा है. आईसीसी इस टूर्नामेंट से होने वाले मुनाफे पर टैक्स में छूट चाहती है लेकिन भारत सरकार ने इसकी सहमति नहीं दी है.

 यही वजह है कि आईसीसी में इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड टी20 में तब्दील करके भारत जैसे ही टाइम जोन में किसी दूसरे देश में आयोजित कराने पर विचार हो रहा है. देखना होगा कि क्या बीसीसीआई आईसीसी के इस फैसले को रोकने में कामयाब होती है या नहीं. लेकिन हां ये तय है कि बीसीसीआई और आईसीसी का फिर से आमने सामने होना अच्छी बात नहीं है

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को मात देकर किया ये कारनामा, IPL इतिहास में हुआ दूसरी बार

IPL 2018: इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया संजू सैमसन को खुला चैलेंज कहा, दम है तो ये कर के दिखाओ

Tags

Advertisement