भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को BCCI का तोहफा, इतने करोड़ देने का किया ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ओलंपिक के लिए भारतीय दल को 8.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं में कोई कमी ना रह जाए इसलिए क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया है. जय शाह ने पोस्ट […]

Advertisement
भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को BCCI का तोहफा, इतने करोड़ देने का किया ऐलान

Aniket Yadav

  • July 21, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ओलंपिक के लिए भारतीय दल को 8.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं में कोई कमी ना रह जाए इसलिए क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया है.

जय शाह ने पोस्ट में क्या कहा?

बीसीसीआई के सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा. हम अभियान के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं. ओलंपिक जा रहे पूरे भारतीय दल को हमारी शुभकामनाएं. भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!”

बीसीसीआई करेगा खिलाड़ियों की मदद

पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. भारत की ओर से ओलंपिक में सबसे ज्यादा 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें हरियाणा के 24, पंजाब के 19 खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था. भारत ने इस ओलंपिक में अपने सबसे ज्यादा पदक जीते थे. खिलाड़ियों की सुविधाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने 8.5 करोड़ की सहायता राशि दी है.

ये भी पढ़ें-IPL 2025: इस पुरानी टीम में होगी केएल राहुल की वापसी, क्या छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स?

उत्तर प्रदेश: सबसे बड़ा राज्य फिर भी ओलंपिक में पहुंचे मात्र 7 खिलाड़ी, हरियाणा-पंजाब के एथलीट्स सबसे ज्यादा

Advertisement