नई दिल्ली : बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है. जहां शनिवार को बोर्ड बैठक में उन्हें आईसीसी की ताकतवार वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाया गया है. BCCI Secretary Jay Shah elected as Head of the Finance and Commercial Affairs Committee of ICC […]
नई दिल्ली : बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है. जहां शनिवार को बोर्ड बैठक में उन्हें आईसीसी की ताकतवार वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाया गया है.
BCCI Secretary Jay Shah elected as Head of the Finance and Commercial Affairs Committee of ICC (International Cricket Council): Sources
(File photo) pic.twitter.com/pWfuJhd1cP
— ANI (@ANI) November 12, 2022
आईसीसी बोर्ड में अब जय शाह भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. वैश्विक क्रिकेट निकाय की वित्त और वाणिज्यिक मामलों समिति में अब उनकी प्रमुखता होगी. मालूम हो वित्त और वाणिज्यिक समिति इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सभी सहायक समितियों में से सबसे ऊपर आता है. कुछ वर्षों तक (बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के सदस्य बनने तक) BCCI के प्रतिनिधि इसका भाग नहीं थे. परंपरा रही है कि अध्यक्ष ही ICC बोर्ड पर बैठता है और सचिव CIC पर। आईसीसी के वार्षिक बजट पर फाइनेंश एंड कर्मिशियल समिति निर्णय लेती है. साथ ही ये वह समिति भी है जो किसी विशेष चक्र के लिए राजस्व-साझाकरण मॉडल, प्रायोजन और विभिन्न अधिकार सौदों का निर्णय लेती है.
शनिवार को सर्वसम्मति से न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बनाया गया है. दो वर्षों के लिए बार्कले का कार्यकाल होगा. बता दें, जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी ने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया.आईसीसी बोर्ड बार्कले के पूर्ण समर्थन में है. अपनी नियुक्ति पर उनका कहना है कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा.’’
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला