महिला क्रिकेटर्स की बीसीसीआई ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिली ग्रेड ए में जगह

मुंबई : BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने महिलाओं की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों को शामिल किया है. ग्रेड में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 2 और खिलाड़ी है. इन 2 खिलाड़ियों में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑल राउंडर दीप्ती शर्मा है.

खिलाड़ियों को BCCI ने 3 कैटगरी में बांटा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 27 अप्रैल को महिलाओं की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है. बीसीआई ने तीन खिलाड़ियों को ग्रेड में शामिल किया है. ग्रेड ए में शामिल खिलड़ियों को 50 लाख रुपया सलाना मिलेगा. वहीं ग्रेड बी में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस 5 खिलाड़ियों को बीसीआई 30 लाख रुपया सलाना देगी. वहीं ग्रेड सी में सबसे अधिक 10 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनको सलाना 10 लाख रुपया मिलेगा.

ग्रेड A– हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा, स्मृति मंधाना

ग्रेड B– शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, राजश्वेरी गायकवाड़

ग्रेड C– पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेग्ना सिंह, देविका वैद्या, हरलीन देओल, यसिका भाटिया, अंजलि सरवानी, सभिनेनी मेघना, राधा यादव

पुरुषों को मिलता है सलाना 7 करोड़

बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़यों को 7 करोड़ सलाना देता है. वहीं पुरुष खिलाड़ियों को 4 कैटगरी में बांटा गया है. वहीं ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सलाना दिया जाता है. वहीं बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपया सलाना दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

 

 

 

Tags

bcciBCCI Women Central Contractscentral contractsCricketDeepti Sharmaharmanpreet kaurIndian women cricket teamsmrititeam indiawomen cricket team
विज्ञापन