Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Team India: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस स्टार बल्लेबाज को बताया खुद से बेहतर, जमकर की तारीफ

Team India: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस स्टार बल्लेबाज को बताया खुद से बेहतर, जमकर की तारीफ

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष एंव पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल में ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी क जमकर तारीफ की। उन्होंने इस बल्लेबाज को खुद से बेहतर बताया। आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाते थे दोनो एशिया कप 2022 में ताबड़तोड़ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय […]

Advertisement
ganguly on virat
  • September 11, 2022 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष एंव पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल में ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी क जमकर तारीफ की। उन्होंने इस बल्लेबाज को खुद से बेहतर बताया।

आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाते थे दोनो

एशिया कप 2022 में ताबड़तोड़ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष एंव पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कौशल के माध्यम में विराट को खुद से ज्यादा कौशल बल्लेबाज माना है। भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर सौरव और विराट दोनों ही आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाते थे। लेकिन गांगुली के मुताबिक कौशल के माध्यम में विराट उनसे बेहतर हैं।

मेरी तुलना में ज्यादा कुशल खिलाड़ी हैं विराट

सौरव गांगुली ने हाल ही में क्रिकेट की चर्चा करते हुए कहा कि, ‘ मुझे नहीं लगता की हम दोनों में कप्तानी की तुलना होनी चाहिए, बल्कि तुलना एक प्लेयर के कौशल पर होनी चाहिए। मुझे लगता है कि विराट मेरी तुलना में ज्यादा कुशल है। ‘ बता दें कि कोहली को अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग 1 महीने का ब्रेक लिया और फिर एशिया कप से टीम में वापसी की। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के दौरान 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

‘कोहली मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेलेगा’- गांगुली

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘ हमने अलग-अलग दौर में काफी क्रिकेट खेली। मैने अपनी पीढ़ी में खेला और विराट अभी खेलना जारी रखेगा, मुझे उम्मीद है कि वो मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेलेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि कोहली के मुकाबले मैने ज्यादा क्रिकेट खेला है, लेकिन वो इस मामलें में मुझसे आगे निकलेगा। विराट एक कमाल के प्लेयर हैं। ‘

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने तिरंगे को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत बनाम पाक मुकाबले की थी ये घटना

Asia Cup 2022: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, जानिए पाक और श्रीलंका में कौन है जीत का प्रबल दावेदार?

Advertisement