Sourav Ganguly Bole India Aur Pakistan Bilateral Cricket Series Par PM Narendra Modi Aur Imran Khan Hi lenge Decision: सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा द्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर चर्चा होने लगी है. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर फैसला लेने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ही ले सकते हैं. इस बार में मैं कुछ नहीं कह सकता कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होगी या नहीं.
कोलकाता. सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए भी चर्चा शुरू हो गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सौरव गांगुली बीबीसीआई का प्रेसीडेंट बनने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा सीरीज शुरू करने पर विचार किया जा सकता है. वहीं सौरव गांगुली ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू करने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ही ले सकते हैं.
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सौरव गांगुली से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज दोबारा शुरू करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये सवाल पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछा जाना चाहिए. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर फैसला लने के अधिकार दोनों देशों के प्रधानमंत्री को है. सौरव गांगुली ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज बहाल पर फिलहाल मेरे पास कोई जवाब नहीं है.
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन आखिरी बार साल 2013 में किया गया था. तब पाकिस्तान की टीम भारत दो टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेलने आई थी. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक सम्बंधों में तनाव के चलते किसी तरह की क्रिकेट द्वपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया जा सका है.
साल 1999 में कारगिल युद्ध के बाद भी दोनों देशों के बीच काफी तनाव आ गया था जिसके चलते कई साल भारत और पाकिस्तान के बीच द्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई. साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस ऐतिहासिक सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट और टी20 सीरीज में पटखनी दी थी. आपको बता दें कि भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान का दौरान साल 1989 में किया था.
फरवरी 2019 में जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा था कि क्रिकेट खेलने वाले उन देशों को ऐसे देश में क्रिकेट खेलने का बहिष्कार करना चाहिए जहां पर आतंकवाद को पनाह दी जाती है. साल 2013 के बाद से भारत पाकिस्तान आईसीसी लेवन के टूर्नामेंट और एशिया कप में खेले हैं. बीते करीब छह वर्षों से दोनों देशों के बीच द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.