नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड में है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने सीनियर […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड में है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिती को बर्खास्त कर दिया है, जिसके बाद समिती के प्रमुख चेतन शर्मा को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। अब कयास लगाया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा पर भी बीसीसीआई का गाज गिर सकता है और उनसे टीम की कप्तानी छीन सकती है।
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई के पदाधिकारी अब स्प्लिट कप्तानी के बारे में विचार कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि बड़े फॉर्मेट यानी वनडे और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधो पर हो और टी-20 की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को दे दी जाए। अनुभवी हार्दिक पांड्या टी-20 के अगले कप्तान होने के मुख्य दावेदार हैं। फिलहाल उनको न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम की कमान अनुभवी शिखर धवन के हाथो में दी गई है।
वर्ल्ड कप हार के बाद बीसीसीआई बड़े एक्शन मूड में थी। चेतन शर्मा की नेतृत्व वाली चार सदस्यीय टीम को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि चेतन शर्मा (उत्तरी क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिणी क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को चयनकर्ता पद से हटा कर दिया गया है।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान
MS Dhoni: देर रात रांची की सड़कों पर कार लेकर निकले धोनी, ये 2 CSK खिलाड़ी भी थे साथ, वीडियो वायरल