BCCI on IPL 2021 : BCCI का ऐलान, IPL के इतिहास में पहली बार एक समय पर खेले जाएंगे दो मैच

दिल्ली. इंडिया का फैस्टिवल आईपीएल अपने रोमांच पर है. कुछ ही दिनों में यह खेल अपने अंतिम पड़ाव पर यानि फाइनल के साथ नज़र आएगा. इस बीच आज आईपीएल इतिहास में पहली बार एक ही समय पर दो मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने मंगलवार को ऐलान किया है कि 8 अक्टुबर यानी आज आईपीएल 2021 […]

Advertisement
BCCI on IPL 2021 : BCCI का ऐलान, IPL के इतिहास में पहली बार एक समय पर खेले जाएंगे दो मैच

Aanchal Pandey

  • October 8, 2021 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली. इंडिया का फैस्टिवल आईपीएल अपने रोमांच पर है. कुछ ही दिनों में यह खेल अपने अंतिम पड़ाव पर यानि फाइनल के साथ नज़र आएगा. इस बीच आज आईपीएल इतिहास में पहली बार एक ही समय पर दो मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने मंगलवार को ऐलान किया है कि 8 अक्टुबर यानी आज आईपीएल 2021 के ग्रुप स्टेज के दो आखिरी मैच खेले जाने है वो एक ही समय पर खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 ( BCCI on IPL 2021 ) के ग्रुप स्टेज के सभी मैच 8 अक्टुबर को ख़त्म हो जाएंगे. इस क्रम में आज के दिन एक ही समय पर दो मैच खेले जाएंगे.

SRH vs MI और RCB vs DC

आज शाम 7:30 SRH vs MI और RCB vs DC के बीज डबल हैडर खेला जाना है. शेड्यूल के अनुसार SRH v MI मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था, वहीं RCB v DC मैच शाम 7.30 बजे खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई के ऐलान के मुताबिक़ यह दोनों ही मुकाबले शाम 7.30 बजे ही खेले जाएंगे. बता दें की यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा जब एक ही समय पर दो मुकाबले होंगे.

 

यह भी पढ़ें :

Supreme Court on Lakhimpur kheri: लखीमपुर हिंसा मामले पर यूपी सरकार से सुप्रीम कोर्ट असंतुष्ट

Benefits of dark chocolate in hindi क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे

 

 

Tags

Advertisement